11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महापौर ने तीन वार्डों में चार जगहों पर किया हाइमास्ट लाइट का उद्घाटन

महाशिवरात्रि के मौके पर

पूर्णिया. महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार की रात्रि महापौर विभा कुमारी ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तीन वार्डों में चार जगहों पर हाइमास्ट लाइट का उद्घाटन स्विच ऑन करके किया. महापौर ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 09 हरदा मिल्की स्थित शिव मंदिर प्रांगण, वार्ड नंबर 22 डीएसए ग्राउंड स्थित काली मंदिर प्रांगण एवं सर्वोदय नगर स्लिपवेल शोरूम के निकट और वार्ड नंबर 31 में महामाया मंदिर के प्रांगण में हाइमास्ट लाइट का उद्घाटन स्विच ऑन करके किया. हाइमास्ट लाइट का उद्घाटन करने पहुंची महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव का स्वागत स्थानीय लोगों द्वारा किया गया. महापौर ने मिल्की शिव मंदिर एवं महामाया मंदिर, रामबाग के सौंदर्यीकरण का भी आश्वासन दिया. उद्घाटन के मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर निगम द्वारा शहरवासियों को सौगात दी गयी है. हाईमास्ट लाइट लगने से जहां मंदिर प्रांगण में प्रांगण में पर्याप्त रोशनी हो रही है वहीं आसपास सड़क होकर गुजरने वाले राहगीरों को भी सुविधा मिल रही है. महापौर ने कहा कि नगर निगम आपलोगों की सुविधाओं का पूरा-पूरा ख्याल रखने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि नगर निगम द्वारा नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में हाइमास्ट लाइट लगाये जा रहे हैं, इससे आम लोगों को काफी सुविधा मिल रही है. अब आम लोगों को अंधेरे का सामाना नहीं करना पड़ रहा है. साथ ही चोरी-चकारी का भी भय काफी हद तक कम हो गया है. लोग रात में भी भयमुक्त होकर सड़क पर चल पा रहे हैं.मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी जितेंद्र यादव, वार्ड पार्षद स्वपन घोष, नवल जायसवाल, अंजनी साह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आशीष पोद्दार, मनोज साह, पूर्व वार्ड पार्षद पप्पू पासवान, पंकज बिहारी, संजय पोद्दार, पवन पोद्दार, शुभम पोद्दार, मुकेश यादव, अनंत झा, सुनील पोद्दार, मनोज चैरसिया, मनोज चैधरी, अभय लाल, मुकेश राय, ताल्हा सलीम, मुरारी झा, लक्ष्मी यादव, लालू यादव उर्फ ललन जी, संतोष साह, जामुन साह, कैलाश दास, संजय महतो, छकुंदी दास, दिनेश यादव सहित कई स्थानीय एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel