प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड मुख्यालय सभाकक्ष में गुर.वार को नवगठित 20 सूत्री की पहली बैठक हुई जिसमें विकासात्मक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई . प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में तथा प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष कमलेश विश्वास की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी बीस सूत्री सदस्य एवं विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया . बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक अख्तरूल इमान ने सभी 20 सूत्री सदस्यों को उनके कार्य दायित्वों व अधिकारों के बोध कराया. उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का समुचित लाभ आमजनों को मिले इसी उद्देश्य से हमें काम करना होगा. विधायक ने सभी 20 सूत्री सदस्यों से सरकार के विकासात्मक कार्यक्रमों को निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की. बैठक में शिक्षा स्वास्थ्य, सड़क यातायात, बिजली, आंगनबाड़ी, मनरेगा, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, नलजल योजना, जनवितरण प्रणाली समेत अन्य विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा कर समीक्षा गई और प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में सदस्यों ने अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारियों, आपरेटरों द्वारा राजस्व कार्य, दाखिल खारिज में अवैध वसूली किये जाने का मुद्दा उठाया. सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए लाभुकों से अवैध वसूली की जा रही है. इसपर रोक लगायी जाए. सात निश्चय योजना के तहत 90 प्रतिशत नलजल योजना बंद हैं. प्रखंड में कोई भी आंगनबाड़ी केंद्र सुचारू रूप से संचालित नही होता है. पंचायतो में सड़क, नाला समेत अन्य कार्य बिना काम किए राशि का उठाव कर लिया जाता है जो जांच का विषय है . बैठक में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि बैठक में जो भी प्रस्ताव आया है, उस पर अमल किया जाएगा और दोषी कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. बैठक में आरओ सह प्रभारी अंचलाधिकारी कृष्ण मोहन राय, पीओ प्रशांत कुमार राय, प्रभारी एहतमामुल हक, प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी, आवास पर्वेक्षक ओसो विवेक, कल्याण पदाधिकारी स्रूति सुजेन, कृषि पदाधिकारी विश्वनाथ चौधरी, डीपीओ विपिन पासवान, जीविका प्रबंधक मुकुन्द कुमार सिंह, बीसीओ राजेन्द्र राम, एमओ संजय कुमार सोनी, बिजली विभाग के जेई विशाल कुमार, पूर्व मुखिया हबीबुर्र रहमान सहित अन्य विभागीय अधिकारी व बीस सूत्री सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

