श्रीनगर. झुन्नी कला पंचायत के पंचायत सभागार परिसर में पंचायत मुखिया कुंदन कृष्ण मोहन यादव की अध्यक्षता मैं स्वास्थ्य से संबंधित एक बैठक आयोजित की गई. मुखिया ने बताया कि यह बैठक यूनिसेफ अधिकारियों की निगरानी में रखी गई थी. बिहार परिवर्तन यूनिसेफ के जिला समन्वयक प्रफुल्ल कुमार, यूनिसेफ के यूनिक चतुर्वेदी, प्रतिभा चौहान, एएनएम राधिका, भवानी कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण सामाजिक व्यवहार परिवर्तन एसबीसी से संबंधित जैसे कार्यक्रमों की वर्तमान स्थिति प्रगति पर विचार विमर्श किया गया . इस दौरान एसएचबीडी आरोग्य दिवस के प्रभावी संचालन के उद्देश्य को जानने का प्रयास किया गया. समीक्षात्मक बैठक मैं स्वास्थ्य पोषण स्वच्छता एवं सीबीसी के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश कार्ययोजना एवं अंतर समन्वय को सुदृढ़ करने पर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में मुखिया कुंदन कृष्ण मोहन यादव, आंगनबाड़ी सेविका ,वार्ड सदस्य ,वार्ड पंच ,आशा, स्वच्छता पर्यवेक्षक, एएनएम पंचायत प्रतिनिधि सहित कई विभाग के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

