25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेंगू व कालाजार को लेकर स्वास्थ्य विभाग सचेत

जीएमसीएच में डेंगू मरीजों के लिए जगह चिन्हित

सभी अस्पतालों सहित जीएमसीएच में डेंगू मरीजों के लिए जगह चिन्हित

पूर्णिया. बरसात के दिनों में मक्खी-मच्छरों द्वारा फैलाए जाने वाले प्रमुख रोगों में डेंगू, मलेरिया, कालाजार की संभावना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों में है. इस क्रम में सभी से स्वच्छता अपनाने और किसी भी स्थान पर जलजमाव नहीं होने देने की अपील की जा रही है. वहीं किसी को भी ज्यादा दिनों तक बुखार एवं अन्य लक्षणों के आधार पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों अथवा अस्पतालों में जाकर जांच करवाने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं अन्य प्रशिक्षित लोगों को भी इस दिशा में जागरूक रहने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि मच्छर के काटने से होने वाले रोगों में डेंगू बेहद खतरनाक रोग है. डेंगू के सबसे अधिक मामले बारिश के दिनों में सामने आते हैं. लिहाजा इस समय डेंगू से बचाव को लेकर ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत होती है.

मच्छरों का प्रसार रोकना जरूरी

सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कनौजिया ने बताया कि डेंगू का लार्वा मुख्य रूप से जमे हुए साफ पानी में पैदा होता है. मानसून के शुरू होते ही लोगों को डेंगू की संभावना बढ़ जाती है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को रोग के लक्षण, उपचार, प्रतिरोध व सावधानियों की जानकारी दी जाती है और इसके लक्षण दिखाई देने पर स्वास्थ्य केन्द्र से स्वस्थ सुविधा का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जाता है. स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ अन्य विभागों को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया है. इसमें पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम को भी जोड़ कर लोगों को डेंगू से सुरक्षा के लिए उपाय किये जाते हैं क्योंकि हर हाल में मच्छरों का प्रसार रोकना जरुरी है.

पूर्व में इनसे प्रभावित प्रखंडों के संबंधित क्षेत्रों पर है विभाग की पैनी नजर

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के उन प्रखंडों पर पैनी नजर रखी जा रही है जहां विगत वर्षों में इसके ज्यादा मरीज मिले थे. इनमें मुख्य रूप से पूर्णिया शहरी क्षेत्र एवं भवानीपुर प्रखंड शामिल हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में जिले में कुल 461 डेंगू के मरीजों में 257 मरीज जिला मुख्यालय के थे जबकि 106 पेशेंट भवानीपुर प्रखंड के. वहीं बीते वर्ष 2024 में कुल 104 डेंगू के मरीजों में शहरी क्षेत्र इसका हॉट स्पॉट बना हुआ था. जिसके अंतर्गत कुल 104 मरीजों में अमूमन सभी प्रखंडों में जहां 4 से 5 डेंगू के मरीज थे वहीं जिला मुख्यालय में इसके 63 मामले सामने आये थे. इनमें सबसे ज्यादा 23 केस गुलाबबाग एरिया के थे जबकी मधुबनी में 8, रामबाग, सिपाही टोला एवं प्रभात कालोनी से चार चार डेंगू के केस सामने आये थे.

इस वर्ष अबतक कालाजार के दस मरीजों की हो चुकी है रिपोर्टिंग

बालू मक्खी के द्वारा फैलाए जाने वाले कालाजार की भी शिकायत जिले में है. इस वर्ष अबतक इसके 10 मरीजों की रिपोर्टिंग हो चुकी है. वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आरपी मंडल ने बताया कि के.नगर, पूर्णिया ईस्ट, जलालगढ़ आदि में कालाजार के मरीजों का इतिहास रहा है. सभी पीड़ितों का इलाज के बाद सुधार हो गया है. 15 दिनों से ज्यादा बुखार के मामले में मरीज का आरके 39 टेस्ट किट द्वारा किया जाता है. पुष्टि होने पर अविलम्ब उपचार की व्यवस्था की जाती है. उन्होंने कहा कि जागरूकता से डेंगू के मामलों को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है.

बोले अधिकारी

सामान्य तौर पर फिलहाल डेंगू की रिपोर्टिंग नहीं है इसके बावजूद विभाग एलर्ट मोड़ में हैं. जागरूकता कार्यक्रम चलाए जायेंगे, एंटी लार्वा फोगिंग कराया जाएगा. भवानीपुर एवं पूर्णिया ईस्ट प्रखंड दोनों पर ख़ास फोकस है. नगर आयुक्त से मिलकर बात की गयी है. एलर्ट मोड़ में प्रचार प्रसार की व्यवस्था रहेगी ताकि रिपोर्टिंग समय पर हो और इलाज की समुचित व्यवस्था रहे. जिले में सभी अस्पतालों में सभी व्यवस्था है जीएमसीएच में ट्रॉमा सेंटर भी है प्रखंडों में भी दो बेड रहेंगे विशेष परिस्थिति में जीएमसीएच है.

डॉ आरपी मंडल, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी

…………………

डेंगू के लक्षण

– तेज बुखार, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द, सिर दर्द, आखों के पीछे दर्द.

– जी मिचलाना, उल्टी, दस्त – त्वचा पर लाल रंग के दाने………………

बचाव के उपाय

– घर में एवं घर के आसपास पानी एकत्र होने से रोकें.

– साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें.- यदि घर में बर्तनों आदि में पानी भर कर रखना है तो ढककर रखें.- कूलर, गमले आदि का पानी रोज बदलते रहें.

– ऐसे कपड़े पहनें जो शरीर के अधिकतम हिस्से को ढक सकें.

– सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल – मच्छर रोधी क्रीम, स्प्रे, लिक्विड, इलेक्ट्रॉनिक बैट आदि का प्रयोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel