20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएमसीएच को पीडियाट्रिक्स में डीएनबी कोर्स के बाद गायनी के लिए भी मिली हरी झंडी

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल

पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल को पीडियाट्रिक्स के बाद अब गायनी के लिए डीएनबी पाठ्यक्रम की अनुमति मिल गयी है. पूर्णिया मेडिकल कॉलेज को गायनी में पांच सीट कीअनुमति मिली है. यह एप्रुवल नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीइएमएस) द्वारा गहन छानबीन के बाद मिली है. यहां गायनी के फेकल्टी के रूप में गायनी विभागाध्यक्ष डॉ. ऋचा झा एवम डॉ जया प्रमुख रूप से उपलब्ध है. डीएनबी पाठ्यक्रम में गायनी के शामिल हो जाने के बाद अब पीडियाट्रिक्स में दो और गायनी में पांच सीट उपलब्ध हो गयी है जिससे इन दो विषयों में एमबीबीएस के बाद मेडिकल के स्टूडेंट्स को डीएनबी करने का मौका मिलेगा. जीएमसीएच की इस उपलब्धि पर मेडिकल कॉलेज के सभी चिकित्सकों और इससे जुड़े लोगों के बीच हर्ष का माहौल है. सभी ने जीएमसीएच की इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य प्रो डॉ हरिशंकर मिश्र एवं अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सहित सभी प्राध्यापकों, चिकित्सकों को बधाई दी है. बताते चलें कि डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) एक उपाधि है जो राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) द्वारा प्रदान की जाती है. यह भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त शैक्षणिक निकाय है. यह उन उम्मीदवारों को दिया जाता है जिन्होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर ली है. इस पाठ्यक्रम को पीजी स्तर के समकक्ष दर्जा प्राप्त है.

बोले प्राचार्य

यहां सबसे पहले पीडियाट्रिक्स के लिए डीएनबी में दो सीट हासिल हुई और अब ऑब्स एंड गायनी में डीएनबी के लिए जीएमसीएच को कुल पांच सीट प्राप्त हुए हैं. यहां फेकल्टी भी हैं और आगे अन्य विषयों में भी डीएनबी कोर्स शुरू किये जाने को लेकर प्रयास लगातार जारी रहेगा.

प्रो डॉ हरिशंकर मिश्र, प्राचार्य जीएमसीएच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel