12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि उत्पादन बाज़ार समिति गुलाबबाग बनेगा उत्तर बिहार का आधुनिक विपणन केंद्र बनेगा

निर्माणाधीन बाज़ार प्रांगण का किया स्थल निरीक्षण

कृषि विभाग के प्रधान सचिव ने निर्माणाधीन बाज़ार प्रांगण का किया स्थल निरीक्षण पूर्णिया. कृषि उत्पादन बाज़ार समिति गुलाबबाग उत्तर बिहार का आधुनिक विपणन केंद्र बनेगा. कृषि विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल ने निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कर मंडी प्रांगण को जल्द हैंडओवर करने का निर्देश दिया है. उन्होने कहा कि परियोजना के पूर्ण होने पर गुलाबबाग मंडी प्रांगण में आधुनिक सुविधाओं के साथ सुव्यवस्थित विपणन व्यवस्था सुदृढ़ होगी जिससे क्षेत्र के किसानों एवं व्यापारियों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा.दरअसल, कृषि उत्पादन बाज़ार समिति, गुलाबबाग के आधुनिकीकरण के लिए फेज–2 के अंतर्गत नवीकरण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए कृषि विभाग द्वारा ₹ 10116.34 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है, जबकि ₹ 86.58 करोड़ की लागत पर कार्यादेश निर्गत किया गया है.। निर्माण कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है. कृषि विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल ने निर्माणाधीन बाज़ार प्रांगण का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अतिक्रमण हटाने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराकर मंडी प्रांगण का हैंडओवर सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों एवं कार्य एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिया. परियोजना के अंतर्गत प्रशासनिक भवन, सड़क एवं नाला, चौताल, शौचालय ब्लॉक, दुकानों एवं मार्केट शेड, गेट, पंजीकरण कार्यालय, वेंडिंग प्लेटफार्म, वॉच टावर, कैंटीन, श्रमिक विश्राम शेड, वर्षा जल संचयन, विद्युत एवं ट्रांसफार्मर कार्य, गेस्ट हाउस, लैंडस्केपिंग, सोलर पैनल, जल निकाय, पेयजल तथा यूटिलिटी शिफ्टिंग जैसे आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने की स्तिथि में है, जिससे किसानों एवं व्यापारियों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध हो सकेंगी. निरीक्षण के दौरान निदेशक पीपीएम, संयुक्त निदेशक (शश्य) पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया, निदेशालय के कई उच्चाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्णिया, कार्यपालक अभियंता, पूर्णिया, जिला कृषि विपणन पदाधिकारी, पूर्णिया एवं कृषि विभाग के सभी जिलस्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel