10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागठबंधन ने जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को बनाया प्रत्याशी

प्रेस कान्फ्रेंस में घटक दलों के जिलाध्यक्षों ने किया दावा

प्रेस कान्फ्रेंस में घटक दलों के जिलाध्यक्षों ने किया दावा

पूर्णिया. महागठबंधन के घटक दलों ने कहा है कि महागठबंधन ने जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस लिहाज से जिले के सभी सात सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है. शनिवार को गठबंधन समन्वय समिति के संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में सभी घटक दलों के जिलाध्यक्षों ने अलग-अलग अपनी बातें रखी और जीत का दावा किया. राजद जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक दिलीप यादव ने यूथ का आइकन बताते हुए उनके उपमुख्यमंत्रित्व के 17 महीने के कार्यकाल में 5 लाख नौकरी दिए जाने की बात कही. इस अवसर पर कांग्रेस के अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव, सीपीआई के इस्लामुद्दीन , वीआईपी के विजय महलदार, राजद के जिला प्रधान महासचिव अभय कुमार सिन्हा, सोना पासवान, विजय साह, विश्वविद्यालय के छात्र अध्यक्ष पीयूष पुजारा समेत घटक दलों के कई नेता मौजूद थे. प्रेस कान्फ्रेंस में रुपौली से राजद प्रत्याशी व पूर्व मंत्री बीमा भारती, पूर्णिया सदर से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव और कसबा से मो इरफान आलम ने अपनी बातें रखी. इससे पहले छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व विधायक दिलीप यादव को पुष्पगुच्छ व फूलों की माला पहनाकर शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel