21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया आ रही आज सरकार, स्वागत के लिए शहर सज-धज कर तैयार

मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सजधजकर तैयार कामाख्या परिसर

पूर्णिया/ हरदा. बिहार की सरकार मंगलवार को पूर्णिया में रहेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत पूर्णिया पहुंच रहे हैं. उनके साथ कई दिग्गज मंत्री रहेंगे और अधिकारियों का वह कुनबा भी साथ होगा जिनकी सरकार चलाने में भागीदारी होती है. अपने सरकार के स्वागत के लिए पूर्णिया सज-धज कर तैयार है. हालांकि मुख्यमंत्री 27 जनवरी को ही यहां आने वाले थे पर अतिम समय में कार्यक्रम का शेड्यूल बदल गया. अब वे 28 जनवरी यानी मंगलवार को पूर्णिया पहुंचेंगे और ग्रामीण विकास का जायजा लेने के बाद योजनाओं की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर पूर्णिया में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है.तयशुदा कार्यक्रम के तहत 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीपैड से सीधे माता कामाख्या देवी मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे. उसके बाद टूरिज्म सेंटर समेत की योजनाओं का उदघाटन-शिलान्यास करेंगे. इस दौरान पंचायत सरकार भवन, तालाब का उद्घाटन करेंगे. कामाख्या उच्च विद्यालय में खेल मैदान का अवलोकन करेंगे .साथ ही प्लस दो उच्च विद्यालय जाएंगे . मंदिर परिसर में बने दुकान का फीता काटकर उद्घाटन करेंगे. दुकान की चाबी देंगे . इस दौरान स्कूली बच्चे नाट्य कला के माध्यम से दहेज प्रथा के उन्मूलन का संदेश दोहराएंगे.

मुख्यमंत्री के आगमन को ले स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क

पूर्णिया. जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग विशेष रूप से सतर्क है और राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में तमाम तरह की आपात सुविधा दुरुस्त कर ली गयी है. मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थल से लेकर अस्पताल तक की व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त है. एक ओर सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया लगातार आयोजन स्थल का खुद दौरा कर सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती का जायजा ले रहे हैं. वहीं जीएमसीएच में भी विशेष तौर पर व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel