19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वर्ण समाज की एकजुटता ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी : कर्मवीर सिंह

स्थानीय आर्ट गैलरी सह प्रेक्षागृह में रविवार को स्वर्ण व्यवसायी विश्वकर्मा मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

स्वर्ण व्यवसायी विश्वकर्मा मिलन समारोह में एकजुटता पर बल

पूर्णिया. स्थानीय आर्ट गैलरी सह प्रेक्षागृह में रविवार को स्वर्ण व्यवसायी विश्वकर्मा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा झारखंड प्रदेश (संगठन) के महामंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार वर्मा, रायपुर के विधायक एवं पूर्व सांसद सुनील कुमार सोनी, स्वर्ण व्यवसायी संघ जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार उर्फ भोला साह तथा पूर्णिया की उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उप महापौर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें मधुबनी दुर्गा मंदिर की सुंदर आकृति भेंट की. पूरे आयोजन में स्वर्ण समाज की एकता, उत्साह और परंपरा की झलक देखने को मिली. भाजपा झारखंड प्रदेश महामंत्री (संगठन) कर्मवीर सिंह ने कहा कि स्वर्ण समाज की एकजुटता ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी है. यही समाज बिहार के विकास की स्वर्णिम धारा बनेगा. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा पूर्णिया की धरती सदैव संस्कार, संगठन और समर्पण की प्रतीक रही है. स्वर्ण समाज ने आज जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा. बतौर विशिष्ठ अतिथि रायपुर के विधायक एवं पूर्व सांसद सुनील कुमार सोनी ने कहा स्वर्ण व्यवसायी केवल आभूषण नहीं गढ़ते, वे समाज में विश्वास, परंपरा और समरसता का स्वर्ण रचते हैं. स्वर्ण व्यवसायी संघ जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार उर्फ भोला साह ने कहा यह मिलन समारोह हमारे समाज की सामाजिक शक्ति, सांस्कृतिक पहचान और आत्मगौरव का प्रतीक है. जब हम सब एक साथ खड़े होते हैं, तो न केवल स्वर्ण समाज, बल्कि पूरा पूर्णिया प्रगति की दिशा में स्वर्णिम अध्याय लिखता है. पूर्णिया की उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने कहा यह आयोजन समाज की एकता और सहयोग की भावना का दर्पण है. स्वर्ण समाज ने आज यह सिद्ध किया है कि जब संगठन और संस्कार साथ चलते हैं, तो विकास और सम्मान अपने आप मिलते हैं. कार्यक्रम में शहर के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक, व्यापारी, समाजसेवी, महिलाएं एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel