स्नातकोत्तर हिंदी विभाग सत्र 2023 -25 के छात्र-छात्राओं के विदाई सह सम्मान समारोह को कुलपति ने किया संबोधित
पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग सत्र 2023-25 के छात्र-छात्राओं के विदाई सह सम्मान समारोह में कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह ने कहा कि सत्र 2023 -2025 के छात्र-छात्राओं को नियत समय में रिजल्ट देना विश्वविद्यालय की उपलब्धि है. उन्होंने छात्रों को कम्युनिटी, पंक्चुअलिटी और डिसिप्लिन का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि छात्र अनुशासन में रहते हुए समय की पाबंदी और अनवरत प्रयास से सफलता की उच्च मंजिल पर जाएंगे. विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम के दौरान छात्रों को मोमेंटो और मार्कशीट प्रदान कर सम्मानित किया गया. छात्र-छात्राओं ने कुलगीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया. समारोह में हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ अनामिका सिंह, डॉ पुरंदर दास, डॉ वंदना भारती, डॉ कुलभूषण मौर्य सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक उपस्थित थे. समारोह में तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं में प्रभाष बाहरदार, रमन, विवेक, दिवाकर, अभिषेक, संतोष, असलम अली, आदर्श, सनी, साक्षी, स्नेहा राज, निशा, श्रुति पुष्प राखी रश्मि राज कंचन कुमारी नूतन कुमारी शालिनी जवा बख्तियार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

