10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंड प्रतियोगिता में उर्स लाइन बालिका स्कूल पूरे सूबे में आया अव्वल

बैंड प्रतियोगिता

पूर्णिया. बैंड प्रतियोगिता में पूर्णिया की गाइड उर्स लाइन कॉन्वेंट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने 16 अक्टूबर को ऑनलाइन बैंड प्रतियोगिता में पाइप बैंड ग्रुप बालिका वर्ग में पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जो अब 6 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित जोनल लेवल बैंड प्रतियोगिता में भाग लेगी. जोनल लेवल बैंड प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम का चयन नेशनल लेवल बैंड प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. नेशनल लेवल बैंड प्रतियोगिता में चयनित टीम 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड में भाग लेगी. जोनल लेवल बैंड प्रतियोगिता की टीम के साथ सिस्टर रजनी व रितु रंजन तिर्की ग्रुप के साथ जाएगी. वही बैंड लीडर ज्योति कुमारी वर्ग 9 खण्ड ए क्रमांक 2 जो अपने बैंड ग्रुप का प्रदर्शन ज़ोनल लेवल में आए 10 राज्य, उत्तराखंड, बिहार , दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचलप्रदेश, जम्मू कश्मीर, के साथ करेगी. राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक लखनऊ के द्वारा आयोजन तिथि 6 ,दिसंबर को सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज रुचि खंड एक शारदा नगर योजन निकट बांगला बाजार लखनऊ में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी बिहार के संजय कुमार द्वारा क्षेत्रीय जोनल बैंड प्रतियोगिता 2024 के लिए जिला पूर्णिया की पाइप बैंड बालिका वर्ग में उर्स लाइन कॉन्वेंट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को डीईओ शिवनाथ रजक, डीपीओ कौशल कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राम भजन राम, नोसाद आलम के द्वारा सूचना उपलब्ध कराई गयी है. इसकी जानकारी मिलते ही उर्स लाइन कॉन्वेंट बालिका उच्चतर माध्यमिक पूर्णिया की प्रधानाध्यापिका एवं प्रभारी प्रधानाध्यापिका सिस्टर टेरेसा एवं सिस्टर सिल्विया ने डीईओ, डीपीओ सहित बिहार राज्य को इस कार्यक्रम में पूर्णिया जिला की पाइप बैंड ग्रुप को सम्मिलित करने के लिए आभार व्यक्त किया है. फोटो:26 पूर्णिया 10- बैँड प्रतियोगिता में शामिल उर्स लाइन कॉन्वेंट बालिका स्कूल की छात्रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel