पूर्णिया. राज्यस्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं का पूर्णिया महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रीता सिन्हा ने स्वागत किया. उन्होंने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं भविष्य में और भी अच्छे परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया. एनएसएस इकाई प्रथम के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश रोशन सिंह ने बताया कि बीते 23 मार्च को जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन पूर्णिया महिला महाविद्यालय में किया गया था .इस कार्यक्रम में पूर्णिया ,अररिया ,किशनगंज के 18 से 25 वर्ष के युवाओं ने भागीदारी की थी. जिला स्तरीय युवा संसद में कुल 10 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर युवा संसद प्रतियोगिता के लिए किया गया था.10 चयनित प्रतिभागियों में से 7 पूर्णिया महिला महाविद्यालय की छात्राएं थी. इनमें ऋचा झा, प्रिया कुमारी ,मेघा कुमारी ,प्राची झा ,कृति आनंद, रोशनी कुमारी एवं मेहर परवीन शामिल हैं. सभी 10 प्रतिभागी ने 29 मार्च को विधानसभा के मुख्य कक्ष पटना में आयोजित राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में भागीदारी की. एनएसएस इकाई द्वितीय की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. मीना कुमारी रजक ने कहा कि भविष्य में यही बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी के लिए चयनित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है