रूपौली. खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से एकाएक आग लग गयी. इस अगलगी में चार घर जल गये. ग्रामीणों की सूझबूझ से आग पर किसी तरह काबू पाया गया.यह घटना टीकापट्टी थाना क्षेत्र के कोशकीपुर गांव में बुधवार की सुबह हुई. बाद में सूचना मिलने पर दमकल गाड़ी भी पहुंची लेकिन तबतक चार घर जल गये. इसमें नगदी रुपये सहित सारा समान जलकर नष्ट हो गया. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि सोनी देवी अपने घर में खाना बना रही थी. एकाएक गैस सिलेंडर के रेगुलेटर मे आग लग गयी. सोनी देवी घर से बाहर निकल कर मुहल्ले में शोर मचाने लगी. इतने में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. आग लहलहाने लगा. देखते ही देखते सुदामा सिंह पिता रमेश सिंह, संतोष सिंह पिता रमेश सिंह, रविन सिंह पिता रमेश सिंह,विशाल सिंहका घर जलकर पुरे तरह नष्ट हो गया. सूचना पाकर रुपौली आंचल पदाधिकारी शिवानी सुरभि पहुंचकर घटना का जायजा लिया. पीड़ित परिवार द्वारा रुपौली अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया है. आग से लाखो का नुकसान बताया जा रहा है. वही मुखिया पावित्री देवी जदयू प्रखंड अध्यक्ष मयंक कुमार, जैल सिंह, गुलशन सिंह सहित ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने कि मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

