9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वायदा पूरा करना हमारी प्राथमिकता : अख्तरूल इमान

विधायक ने किया सड़क व पुल का किया शिलान्यास

विधायक ने किया सड़क व पुल का किया शिलान्यास अमौर. अमौर विधायक अख्तरूल इमान ने बुधवार को क्षेत्र में एक सड़क व पुल का शिलान्यास फीता काटकर किया. इसमें रंगरैया ललटोली पंचायत के एप्रोज रोड टी 02 से बनभाग तक जाने वाली भागताहिर में उच्च स्तरीय पुल एवं अमौर नगर पंचायत अंतर्गत राइस मिल से आदिवासी टोला जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया है. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि पुल दो किनारों को जोड़ता है, न केवल भौतिक दूरी को कम करता है बल्कि समाज और संस्कृति के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी भी बनाता है. उन्होने कहा कि इस सड़क के बनने से लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा किअमौर विधानसभा क्षेत्र की जनता से किया हर एक वायदा को पूरा करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है. इस पुल की लंबाई 68 मीटर है और इसकी लागत 5.94 करोड़ है. जबकि दूसरी सड़क की लंबाई 1.25 किलोमीटर लगात 1.04 करोड़ है. यह पुल बन जाने से भागताहिर और कर्मकार टोला, यादव टोला सहित अन्य गांव वाले को बाढ़ बरसात के समय में प्रखंड मुख्यालय जिला मुख्यालय आने-जाने में कठिनाई नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अमौर विधानसभा वासियों से मिलने वाले पारिवारिक प्रेम को मैं अपना सौभाग्य मानता हूं. मैं जाति धर्म से ऊपर उठकर जनता की सेवा करने में विश्वासरखता हूं. अमौर विधानसभा क्षेत्र के दोनों प्रखंडों की जनता जनार्दन ने मुझे जो क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरा करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता हूं. हर गांव, हर पंचायत, हर टोला मुख्य सड़क से सम्पर्कता हो, इसके लिए मैं हमेशा फ़िक्रमंद हूं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों से जनता में अथाह उत्साह और उमंग है. जनता की प्रत्येक समस्या को दूर करना हमारी प्रतिबद्धता है. हम सदैव इस दिशा में प्रयासरत हैं. मौके पर आदिल हसन, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी, फरहान यजदानी, मुनाजिर आलम, जुनेद आलम, मो वसीम , विनय कर्मकार, लाल बाबू, काजी अनीस, काजी शहीद, आदि ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel