अमौर. अमौर नगर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार को मुख्य पार्षद दिलआरा बेगम ने दो पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का फीता काटकर विधिवत शिलान्यास किया. यह शिलान्यास उपमुख्य पार्षद सकीना खातुन, वार्ड पार्षद शाहीन प्रवीण, वार्ड पार्षद जीनत प्रवीण की उपस्थिति में किया गया. मौके पर मुख्य पार्षद दिलआरा बेगम ने कहा कि अमौर नगर पंचायत के वार्ड 04 में 12.64 लाख की लागत से मुख्यमंत्री सड़क से पीसीसी सड़क तक जाने वाली सड़क व वार्ड 06 में 14.87 लाख की लागत से तज्जमुल के घर से कैश के घर तक जाने वाली सड़क पर मिट्टी भराई एवं पीसीसी ढलाई का काम नगर विकास एवं आवास विभाग से किया जा रहा है. सड़क निर्माण की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने निर्धारित समय के अंदर इस सड़क के निर्माण कार्य पूरा किए जाने की बात कही. मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो शाहनवाज ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण हो जाने पर इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी और बरसात के दिनों में अब परेशानियों से जूझना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मुख्य पार्षद की प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है