13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार संयुक्त शिक्षक संघ का गठन, अध्यक्ष बने दीपक

अध्यक्ष बने दीपक

पूर्णिया. विशिष्ट शिक्षक एकता मंच के बैनर तले हुई बैठक में सभी शिक्षकों की भागीदारी के लिए बिहार संयुक्त शिक्षक संघ के गठन का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक दीपक सिंह भदौरिया कर रहे थे. बैठक में सभी प्रखंडों से आये शिक्षकों ने निर्णय लिया कि तत्काल सभी प्रखंड से एक या दो शिक्षकों को लेकर जिला कमिटी गठित हो जाए. इसके बाद प्रखंड कमिटी का गठन कर पुनः विधिवत चुनाव कर जिला कमिटी गठित की जाए. बैठक में विभिन्न प्रखंडो से आये शिक्षकों ने बिहार संयुक्त शिक्षक संघ पूर्णिया का जिलाध्यक्ष दीपक सिंह भदौरिया को चुना.इसी तरह सचिव पद पर जितेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर चंदन कुमार साह, जिला संगठन सचिव के पद पर नितेश कुमार को चुना गया. इसके अलावा सन्नी कुमार, मो. मुजम्मिल, विजय कुमार कुशवाहा, दीपक झा, मोहम्मद आजाद हुसैन अंसारी उपाध्यक्ष बनाए गये. नवीन कुमार पासवान, ज्योतिष सरकार, आलोक आनंद, राधारमण भारती, मो. रियाजुद्दीन, जितेंद्र कुमार सिंह को जिला संयुक्त सचिव बनाया गया. राहुल रंजन, शम्स तबरेज को मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया. बैठक में तय किया गया कि जल्द ही समस्याओं के निदान के लिए आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel