12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निक्षय मित्र ने मरीजों के बीच वितरित किये फूड बास्केट्स

जिले में चार हजार 355 हैं टीबी के मरीज

जिले में चार हजार 355 हैं टीबी के मरीज

पूर्णिया. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय मित्र योजना के तृतीय वर्षगांठ के मौके पर पिछले दिनों राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के जिला यक्ष्मा केंद्र में टीबी के मरीजों को बेहतर उपचार के साथ साथ आवश्यक पोषण उपलब्ध कराने के लिए उन सभी के बीच फूड बास्केट का वितरण किया गया. इस दौरान सभी टीबी मरीजों को टीबी से सुरक्षा के लिए नियमित रूप से दवा का सेवन करने के साथ साथ आवश्यक पौष्टिक आहार का सेवन करने की भी जानकारी दी गई. जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ कृष्ण मोहन दास ने कहा कि निक्षय मित्र योजना के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों में भी टीबी ग्रसित मरीजों को उपचार की सुविधा के साथ साथ पौष्टिक आहार वाले फूड बास्केट्स प्रदान किये गये. मौके पर जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ कृष्ण मोहन दास के साथ-साथ जिला टीबी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार आदि मौजूद थे.

टीबी को हराने के लिए पौष्टिक व संतुलित आहार जरूरी

टीबी विशेषज्ञ डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि लगातार बहुत दिनों तक खांसी का होना, खांसी के साथ खून का आना, वजन का घटना, रात को पसीना आना, बुखार, सीने में दर्द और थकान का होना टीबी के लक्षण होते हैं. ऐसा लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल में जांच कराना चाहिए. टीबी ग्रसित पाए जाने पर उन्हें तत्काल उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इस दौरान आवश्यक दवाई के साथ साथ पौष्टिक व संतुलित आहार का सेवन करने से टीबी ग्रसित मरीज बहुत जल्द स्वस्थ हो सकते हैं. डीपीएस राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में टीबी के 4 हजार 355 मरीज उपलब्ध हैं जिनका आवश्यक उपचार किया जा रहा है. आवश्यक उपचार के बाद बहुत से टीबी ग्रसित मरीज बिल्कुल स्वस्थ्य और सुरक्षित हो गए हैं जबकि ग्रसित मरीजों का आवश्यक उपचार नियमित रूप से जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel