सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण के दौरान नये डीएम ने दिये निर्दश पूर्णिया. पूर्णिया के नये डीएम अंशुल कुमार बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मौके पर उपस्थित संबंधित कार्यालय प्रधान एवं विभागीय पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय की नियमित साफ-सफाई, कार्यालय के आवश्यक दस्तावेज तथा संचिकाओं को व्यवस्थित ढंग से रखरखाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होने जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण के दौरान कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष में अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरे को 24 ×7 क्रियाशील रखें तथा जिस कैमरे में तकनीकी खराबी है, उसे अभिलंब ठीक कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया. इसके बाद डीएम ने अभिलेखागार, जिला जनसंपर्क कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय, जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय, जिला सांख्यिकी कार्यालय, जिला लेखा पदाधिकारी कार्यालय, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय, जिला निबंधन कार्यालय, जिला भू अर्जन कार्यालय तथा समाहरणालय स्थित तालाब का औचक निरीक्षण किया. निबंधन कार्यालय की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को कार्यालय में अपने स्थान पर कार्य करने तथा कार्यालय के समीप अनावश्यक व्यक्तियों का जमावड़ा न होने देने का निर्देश दिया. जिला नवजात उपसमाहर्ता (एनडीसी) को निर्देशित किया गया कि नगर निगम पूर्णिया से समन्वय स्थापित कर समाहरणालय स्थित तालाब एवं संपूर्ण समाहरणा परिसर की साफ-सफाई निर्धारित समय सीमा के अंदर सुनिश्चित करें. मौके पर अपर समाहर्ता रवि राकेश,अनुमंडल पदाधिकारी सदर पार्थ गुप्ता, वरीय कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार, जिला गोपनीय प्रभारी सह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आलोक राज तथा संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

