धमदाहा. धमदाहा थानाक्षेत्र के सिंघारापट्टी में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां के आवेदन पर प्रदीप कुमार उर्फ कटीस पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी मौके से फरार है. पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी में जुटी हुई है. इधर, पीड़िता की मां ने धमदाहा थाना में दिए आवेदन में बताया कि रविवार की शाम करीब सात बजे मैं अपनी बेटी को पांच रुपये देकर बगल की दुकान में भेजी. काफी समय बीतने के बाद जब वह वापस नहीं आयी तो उसकी खोजबीन करने निकली. इसी दौरान मेरी बेटी सरकारी स्कूल की तरफ से आते दिखी. वह जोर-जोर से रो रही थी एवं उसकी हालत उसके साथ हुए दुष्कर्म को बयां कर रही थी. पीड़िता ने गांव के ही प्रदीप कुमार उर्फ कटीस द्वारा स्कूल के पीछे दुष्कर्म करने की बात परिजनों को बतायी. इसके बाद पीड़िता को लेकर उपचार हेतु अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आयी जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है