पूर्णिया. बीते 21 मार्च को पूर्णिया विवि में छात्रों के हंगामे के दौरान परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय बेहोश हो गये थे. स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद परीक्षा नियंत्रक छात्र नेता सौरभ कुमार पर नामजद एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया. इस संबंध में केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि विवि परीक्षा नियंत्रक के आवेदन पर एक नामजद पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो ए के पांडेय ने बताया कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक हो गया है. उस दिन की घटना को लेकर उन्होंने कानूनी प्रक्रिया की है. गौरतलब है कि घटना के रोज अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने परीक्षा विभाग में तालाबंदी कर दी थी. परीक्षा विभाग की बिजली भी बाधित हो गयी थी. इसी क्रम में परीक्षा नियंत्रक को दोपहर की दवा खाने का वक्त हो गया था. हंगामे व तालाबंदी के कारण काफी देर से पेशाब रोके रखने और समय पर दवा नहीं लेने के कारण परीक्षा नियंत्रक का रक्तचाप काफी बढ़ गया और वे अचानक बेहोश हो गये थे. पूर्णिया विवि के इतिहास में इस प्रकार की यह पहली घटना हुई. इधर, घटना के नामजद छात्र नेता सौरभ कुमार ने ईमेल के जरिये डीआईजी से गुहार लगायी है. ईमेल में उल्लेख किया है कि मैं पूर्णिया कॉलेज पीजी सत्र 2024 -2026 अंग्रेजी विषय का छात्र हूं. बीए और बीएड पूर्णिया विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण कई वर्ष पूर्व ही कर चुका हूं. लेकिन मेरा मूल प्रमाण पत्र परीक्षा नियंत्रक के द्वारा निर्गत नहीं किया गया जिसके कारण कि मैं बहुत ही डिप्रेशन में रहता हूं. मेरे ऊपर सुनियोजित साजिश के तहत 22 मार्च 2025 को के.हाट थाना संख्या 109/2025 दर्ज करवाया गया है. छात्र नेता सौरभ कुमार ने डीआईजी से मांग की है कि एफआईआर की उच्चस्तरीय जांच हो. आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक कुलपति एवं कुलसचिव को भी ईमेल के जरिये भेजी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है