पूर्णिया. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में 8वें राष्ट्रीय पोषण माह एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों में स्वच्छता और पोषण के प्रति जागरुकता बढ़ाने हेतु अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके तहत कार्यालय परिसर के आसपास साफ-सफाई अभियान एवं अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंडल प्रबंधक जनार्दन पासवान ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के माध्यम से कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस आयोजन के माध्यम से समाज में एक संदेश दिया गया कि स्वस्थ्य समाज के लिए पर्यावरण के संरक्षण के साथ ही आसपास सफाई कितनी जरूरी है. श्री पासवान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढती है. आयोजन के इस मौके पर राजीव कुमार रंजन, पप्पु कुमार यादव, मो० शंहशाह, अमिता कुजूर, स्निग्धा पटवारी, दीपाली कुमारी, विमल प्रकाश, सर्वेश कुमार, राहुल कुमार दास, महादेव राय, विजय कुमार, सत्यजीत सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का सक्रिय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

