पूर्णिया. केनगर प्रखंड क्षेत्र के 17 पंचायत भवनों एवं नगर पंचायत चम्पानगर के पंचायत सरकार भवन समेत कुल 18 पंचायत में किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से संचालित किसान फार्मर रजिस्ट्री योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया.शिविर के माध्यम से बड़ी संख्या में किसानों ने केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री कराकर योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया पूरी की. योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों को विशिष्ट किसान आईडी उपलब्ध कराया जाएगा.इसी कड़ी में केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित बिठनोली पूरब पंचायत में अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारी सुमन कुमार आदि द्बारा किसानों के आधार कार्ड से ई केवाइसी कराकर फार्मर रजिस्ट्री कराया गया.अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार ने बताया कि केनगर प्रखंड क्षेत्र एवं नगर पंचायत चम्पानगर में कुल एक हजार से अधिक लोगों ने ई केवाइसी कराया गया है. साथ ही एक हजार सताइस किसानों का फार्मर रजिस्ट्री भी कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

