20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ayushman Card: अभी तक नहीं बना आयुष्मान कार्ड? परेशान न हों, अब मिला एक सप्ताह का अतिरिक्त समय

Ayushman Card: विशेष अभियान अब 08 अगस्त 2024 तक जारी रहेगा. अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो जल्द से जल्द कर लें.

Ayushman Card:अब 08 अगस्त 2024 तक चलेगा आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान पूर्णिया. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए और एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मिला है. राशनकार्डधारी परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष अभियान को अब 08 अगस्त तक विस्तारित किया गया है.जिले में 1329 पीडीएस केन्द्रों पर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है.

Ayushman Card: समाज के गरीब और कमजोर समूह को सुलभ उपचार पहुंचाना

ज़िला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय वेश्म में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत छूटे लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. इस योजना के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब और कमजोर समूह को मुफ्त सुलभ गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है.

Ayushman Card: सबके आयुषमान कार्ड बनाने के निर्देश

इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने के बाद गरीबी की वजह से कोई भी बेहतर चिकित्सा से वंचित नहीं रहेगा. डीएम ने संबंधित सभी पदाधिकारी को अवकाश के दिन एवं रविवार को भी आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान जारी रखने का निर्देश दिया गया है. समीक्षा बैठक के दौरान अपर समाहर्ता रवि राकेश, सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार कनौजिया, निदेशक डीआरडीए सह जिला गोपनीय प्रभारी नीरज नारायण पांडेय,जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मौजूद थे.अनुमंडल तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel