पूर्णिया. राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर परियोजना प्रदर्शनी, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करायी गयी. इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता तथा तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को नवाचार और रचनात्मकता के प्रति प्रेरित करती हैं, जिससे उनका सर्वांगीण विकास संभव हो पाता है. उन्होंने छात्रों को इसी तरह विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम के दौरान संस्थान के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. आनंद कुमार, प्रो. नवीन, प्रो. कुमार कार्तिक और प्रो. अमन कुमार राजन उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के अंत में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है