पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रो. (डॉ.) विवेकानन्द सिंह की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें सिर्फ पर्यावरण दिवस के मौके पर ही पौधरोपण नहीं बल्कि हर मौके पर पेड़-पौधे लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे. आज जिस तरह से प्राकृतिक आपदाएं हम सभी को झेलनी पड़ रही है, इन आपदाओं से बचने एवं आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ वातावरण देने के लिए हम सभी को जब भी मौका मिले एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. कुलसचिव प्रो. अनन्त प्रसाद गुप्ता ने कहा कि ”सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगायें हम’. पर्यावरण प्रदूषण भारत के लिए ही नहीं बल्कि विश्व के लिए एक समस्या है इस कारण असमय वर्षा, अत्यधिक गर्मी आदि समस्या से जूझना पड़ रहा है. कार्यक्रम समन्वयक प्रो0 (डॉ) राम दयाल पासवान ने सभी छात्र-छात्राओं से अपने आस-पड़ोस, महाविद्यालय, सार्वजनिक स्थल इत्यादि जगहों पर अपने जन्म दिवस पर एक पेड़ लगाने की अपील की. इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. पटवारी यादव, सीसीडीसी प्रो. सुधीर कुमार सुमन, परिसम्पदा पदाधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार राकेश, उप-कुलसचिव (एडमिन 1) डॉ. सुमन सागर, उप-कुलसचिव(स्थापना) डॉ. मनीष कुमार सिंह, उप कुलसचिव (डॉ ) विनय कुमार पाण्डेय शिक्षकेत्तर कर्मी श्री परमानन्द राय, मो. तहसीन आलम, सियाशरण कुमार मंडल, कुन्दन कुमार राउत, राजकुमार, निकिता भारती, मृत्युंजय कुमार, शंभु मुखिया, अंगद कुमार, प्रशांत कुमार सिंह आदि के द्वारा भी पौधारोपण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है