प्रतिनिधि, अमौर. बाढ़ व कटाव से सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग हे फ्लड सीजन 2025 से पूर्व अमौर प्रखंड के भूभाग में आधा दर्जन कटाव निरोधक योजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की है. इसमें कनकई नदी के तट पर अवस्थित मीरटोला महेश बथनाहा गांव, सिमलबाड़ी मोदी टोला गांव, सूरजापूर पूरब पार गांव, मलहाना व बैरबन्ना गांव, बागवाना कामत टोला वार्ड 10 में कटाव निरोधक योजना शामिल है. अमौर प्रखंड के भूभाग में कुल 06 कटाव निरोधक योजनाओं की समीक्षा बिहार राज्य तकनीकी सलाहकार समिति ने की है. अब संबंधित कार्यपालक अभियंता इन योजनाओं के लिए निविदा प्रक्रिया का निष्पादित कर रहे हैं. कार्यपालक अभियंता कार्यालय, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमण्डल पूर्णिया द्वारा पत्रांक 168 दिनांक 17-02-2025 के तहत आपात कालीन निविदा आमंत्रण सूचना जारी की गयी है. निविदा की प्रक्रिया पूरी होने साथ ही चिह्नित स्थलों पर कटाव निरोधक योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है