10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खरीफ कृषि कर्मशाला में स्वीट कॉर्न व बेबी कॉर्न की खेती पर बल

खरीफ कृषि कर्मशाला

डगरूआ. प्रखंड मुख्यालय स्थित परिसर में शुक्रवार को खरीफ महाभियान 2025 सह प्रशिक्षण का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रतिनिधियों व उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया . इस कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ से आए वैज्ञानिक डॉक्टर के एम सिंह ने आगामी खरीफ फसल लगाने से पहले बीजोपचार एवं उन्नत किस्म के बीच का चयन कर लगाने की सलाह दी गई.वहीं डगरूआ के प्रखंड कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार ने स्वीट कॉर्न एवं बेबी कॉर्न की खेती को अपनाने की सलाह कृषकों को गई.बताया गया कि कृषि की तकनीकी पहलुओं को अपनाकर किसान सही समय पर अच्छी पैदावार कर सकते हैं. साथ ही इस तरीके से उन्हें अपनी आमदनी को दोगुनी करने में भी सहायता मिलेगी. प्रभारी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सह सहायक तकनीकी प्रबंधक मो महताब आलम ने उद्यान से जुड़े एवं आत्मा द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं को विस्तारपूर्वक किसानों को बताया .नोडल कृषि समन्वयक रोशन प्रसाद ने खरीफ बीज योजना के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम में उपप्रमुख मोजाहिर सुलतान,सदानंद मंडल,प्रखंड कृषि समन्वयक उद्धव कुमार,मनोज भगत,अर्जुन सिंह,शशि कुमार विश्वास,अवधेश कुमार विश्वास,सचिन कुमार,अब्दुल वहाब एवं अन्य कृषि समन्वयक,किसान सलाहकार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel