के.नगर प्रखंड स्थित काझा कोठी परिसर में ईद मिलन समारोह आयोजित पूर्णिया. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह द्वारा बुधवार को के.नगर प्रखंड स्थित काझा कोठी परिसर में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस ईद मिलन समारोह में गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सद्भाव, आपसी भाईचारे और सौहार्द को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार प्रेम, सद्भाव और एकता का प्रतीक है. यह पर्व विभिन्न समुदायों को जोड़ने का कार्य करता है और समाज में भाईचारे की भावना को मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में परस्पर प्रेम और एकजुटता की भावना प्रबल होती है. हम सभी को मिलकर इस सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाए रखना चाहिए. ईद मिलन समारोह को लेकर स्थानीय लोगों में विशेष उत्साह देखा गया. उपस्थित जनसमूह ने मंत्री श्री लेशी सिंह के इस प्रयास की सराहना की और इसे सामाजिक समरसता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. इस ईद मिलन समारोह ने सद्भाव और आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए सामाजिक एकता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस बीच जदयू प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू ने अल्संख्यक भाईयों को संबोधित करते हुए कहा कि आपसभी ईमान के लिए जाने जाते हैं. आपसभी ईमानदार होते हैं,आपके ईमानदार होने के गलत फायदा कुछ राजनितिक पार्टी और नेता उठाकर आपको छलने का काम करते हैं. श्री बब्बू ने कहा कि धमदाहा विधानसभा की राजनीति मंत्री लेशी सिंह के ईद-गिर्द ही घूमती है. हमसभी आपके अगल-बगल घूमते हैं. आपको गले लगाना चाहते हैं इसलिए आप सभी मुस्लिम भाईयों से दरख्वास्त है कि आइयें मंत्री लेशी सिंह के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर विकसित धमदाहा बनाने का संकल्प लें. हमें ऐसी कोई जीत पसंद नहीं जिसमें अल्पसंख्यक भाईयों का साथ न हो. इस ईद मिलन कार्यक्रम का संचालन नोमन आलम ने किया वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंजूर बेग,सफीक साहब, तौफिक हुसैन, वसीम कमाली, मो ०युनुस उर्फ़ पूनम,गुलफाम,अजमल हुसैन, हाजी सफीक साहब, असफाक आलम मुखिया, पंचायत समिति सदस्य मतीन,मोजाहिद,मो० साजिद, पूर्व मुखिया जियाउर रहमान,जया अनवर उर्फ़ हीरा, डॉ. मन्नान, मुर्तजा आलम, नन्हे, मो० आलम, मो. सजाजुल, अमजद अली, मुन्ना राही,रासिद आलम मो. फुरकान, दाउद आलम, माणिक आलम समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

