पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय को सुसज्जित और कक्षाओं को व्यवस्थित करने की कवायद से छात्राओं और अभिभावकों में काफी उम्मीद कायम हुई है. नये प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता का कार्यकाल का अभी एक महीना ही हुआ है, लेकिन कॉलेज में बदलाव की झलक देखने को मिलने लगी है. हालांकि पिछले 15 साल में कॉलेज के विकास को गौण कर दिया गया, इसलिए पूर्णिया महिला महाविद्यालय में बड़े बदलाव के लिए बड़ी योजनाओं की जरूरत होगी. वैसे इस दिशा में आगाज हो गया है. अभी छोटे-छोटे बदलाव हो रहे हैं. वर्तमान में सभी कक्षाओं में रोशनी और पंखे की समुचित व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही जिन कक्षाओं में ब्लैक बोर्ड काफी पुराने या खराब हो गये हैं, उनकी जगह व्हाइट बोर्ड लगाने की दिशा में कार्यवाही चल रही है. प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता नियमित रूप से विभागाध्यक्षों और शिक्षकों से सुझाव ले रहे हैं ताकि शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ हो सके. प्रारंभ में कक्षाओं , प्रयोगशाला के अलावे एनसीसी, एनएसएस और खेल विभाग पर ध्यान दिया जा रहा है जिससे गैर शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति छात्राओं में माहौल कायम हो.
कॉलेज मैगजीन निकालने की मुहिम : प्रो अनंत
पूर्णिया महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कॉलेज की वार्षिक पत्रिका निकाली जायेगी. इसके लिए बाकायदा ई-मेल जारी किया जायेगा. छात्राएं और शिक्षक इसके माध्यम से रचनाएं कॉलेज को भेजेंगी. फिर उन रचनाओं में से चयनित रचनाओं के आधार पर कॉलेज पत्रिका का प्रकाशन किया जायेगा.विपरीत दौर में मिला था नैक बी ग्रेड
पूर्णिया महिला महाविद्यालय को वर्ष 2005 में प्रथम चरण में नैक की ओर से बी प्लस प्लस ग्रेड प्रदान किया गया था. उस वक्त का दौर काफी चुनौतीपूर्ण था. उसके बाद भी कोसी-सीमांचल में बालिका उच्च शिक्षा का यह सबसे अहम केंद्र रहा.55 साल पहले सात छात्राओं से शुरू हुआ कॉलेज
कोसी-सीमांचल में कन्या शिक्षा में उत्कृष्ट संस्थान में शुमार पूर्णिया महिला महाविद्यालय की स्थापना 55 साल पहले हुई थी. महज सात छात्राओं से शुरू किया गया यह कॉलेज उच्च शिक्षा में मील का पत्थर साबित हुआ. उच्च शिक्षा के बुरे दौर में भी इस कॉलेज में नियमित कक्षा का संचालन हमेशा चर्चा का विषय बना रहा. वर्ष 2004-05 में इस कॉलेज को नैक का बी प्लस ग्रेड हासिल करने में कामयाबी मिली थी.कॉलेज की खास बातें
कोसी-सीमांचल की करीब 10 हजार छात्राएं नामांकितकॉलेज में छात्रावास की बेहतर सुविधा
खेलकूद प्रतियोगिताओं में कॉलेज का बेहतर प्रदर्शनउन्नत पुस्तकालय की सुविधा
पूर्णिया महिला कॉलेज : एक नजर
स्थापना: 19 सितंबर 1970एरिया: 12 एकड़भवन: 90 हजार वर्गफीटसफलता दर: 78 प्रतिशतमान्यता : 12 बी वर्ष 2004
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

