पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के साथ नियमित रूप से पठन-पाठन गुणवत्तापूर्ण हो, इसे सुनिश्चित करें. शिक्षा विभाग के सभी प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी की 10 जून को समय 04 बजे अपराह्न् में बैठक निर्धारित किया गया है. बैठक में एजेंडावार क्रमशः शौचालय विहिन विद्यालयों, पेयजल सुविधा विहीन विद्यालयों, भूमिहीन भवन विद्यालयों की समीक्षा की जायेगी. इसके अलावा पूर्णिया लाइव क्लासेज और सुपर 100 से संबंधित की भी समीक्षा की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

