11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया विवि में छात्रों के हंगामे के दौरान परीक्षा नियंत्रक हुए बेहोश

परीक्षा नियंत्रक का हुआ उपचार

– कुलानुशासक ने कहा- स्थिति नियंत्रित, परीक्षा नियंत्रक का हुआ उपचार पूर्णिया. पूर्णिया विवि में शु्क्रवार को छात्रों के हंगामे के दौरान परीक्षा नियंत्रक प्रो एके पांडेय अचानक बेहोश हो गये. इसके आननफानन में अचेतावस्था में परीक्षा नियंत्रक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार झा, कुलानुशासक प्रो. पटवारी यादव समेत कई पदाधिकारी अस्तपताल पहुंचे और परीक्षा नियंत्रक का हाल लिया. घटना के संबंध में कुलानुशासक प्रो. पटवारी यादव ने बताया कि हंगामे के बाद तुरंत ही स्थिति नियंत्रित कर ली गयी. परीक्षा नियंत्रक को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. इधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने परीक्षा विभाग में तालाबंदी कर दी थी. परीक्षा विभाग की बिजली भी बाधित हो गयी थी. इसी क्रम में परीक्षा नियंत्रक को दोपहर की दवा खाने का वक्त हो गया था. हंगामे व तालाबंदी के कारण काफी देर से पेशाब रोके रखने और समय पर दवा नहीं लेने के कारण परीक्षा नियंत्रक का रक्तचाप काफी बढ़ गया और वे अचानक बेहोश हो गये. इसके बाद छात्र नेताओं की मदद से ही परीक्षा नियंत्रक को परीक्षा भवन से बाहर निकाला गया और फिर उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. सीनेट बैठक के बाद विवि करेगा समाधान हंगामा खत्म होने के बाद कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने सीनेट हॉल में छात्र-छात्राओं की बैठक की और बारी-बारी से उनकी समस्याएं सुनीं. इस संबंध में कुलानुशासक प्रो. पटवारी यादव ने बताया कि विवि प्रशासन के समक्ष छात्रों ने जो भी समस्याएं बतायाी हैं, उनके निराकरण के लिए छात्रों से 30 मार्च सीनेट बैठक होने तक धैर्य रखने कहा गया है. उसके बाद लिखित रूप से आये आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निष्पादन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel