26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर मक्का सुखाने से बढ़ी दुर्घटना की आशंका

बनमनखी

प्रतिनिधि, बनमनखी. अनुमंडल के सड़कों पर मक्का सुखाने वाले किसने की मनमानी चरम पर है. लगातार सड़कों पर मक्का सूखाने के कारण सड़क दुर्घटना हो रही है. इसके बावजूद भी बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर किसान बेरोकटोक सड़क पर मक्का सुखाते देखे जा रहे हैं.सड़क पर मक्का सुखाने वाले किसानों का मनोबल इतना बढ़ा है कि ग्रामीण सड़कों की तो दूर की बात राष्ट्रीय राजमार्ग एवं स्टेट हाईवे को भी किसानों ने खलिहान बना डाला है. सड़कों के किनारे जहां कहां मक्का का ढेर लगा है तो कहीं लंबाई में दूर तक मक्का सड़क पर सूखता हुआ देखा जा रहा है. सड़क पर मक्का सूखाने के कारण सड़क की चौड़ाई संकीर्ण होती जा रही है जिससे जगह-जगह पर आवागमन बाधित हो रहा है तथा लगातार दुर्घटनाएं घटित हो रही है. हाल के दिनों में बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लतराहा गांव में सड़क पर मक्का सुखाऐ जाने के कारण दुर्घटना में एक साथ 6 लोगों की मौत हो गई थी. भीषण सड़क दुर्घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने सड़क पर मक्का सुखाए जाने का विरोध किया था. बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के कुशवाहा गांव के सहरसा-पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर भारी तादाद में किसानों को मक्का सुखाते देखा जा रहा है जबकि इस होकर पुलिस प्रशासन की गाड़ी कई बार गुजरती रहती है परंतु इसका भय तक नही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel