केनगर. नगर पंचायत चम्पानगर के प्राणपट्टी गांव में स्वयं सहायता समूह की महिला लखपति ड्रोन दीदी गीता कुमारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. भागलपुर के विशेषज्ञ संतोष कुमार ने कहा कि ड्रोन पायलट बनकर नारी सशक्तिकरण को नया आयाम दिया है. ग्रामीण परिवेश से संबंधित इस महिला ने प्राणपट्टी गांव में प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केन्द्र से ड्रोन के उपयोग में 418 एकड़ किसानों के खेत में दवा छिडकाव कर 1 लाख 3 20 रुपया अर्जित किया. अब पूर्ण रूप से ड्रोन पायलट बन गई है. इन्हें ड्रोन दीदी के नाम से जाना जाता है.इस मौके पर आशुतोष सिंह,मनोज सिंह ,हरिप्रसाद ने हौसला अफजाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

