21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांस्कृतिक आंचल मोहना टोल में नाट्य महोत्सव आयोजित

सांस्कृतिक आंचल

पूर्णिया. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से मीरगंज सांस्कृतिक आंचल मोहना टोल द्वारा दो दिवसीय नाट्य महोत्सव का आयोजन संत वियानी विद्यालय सतमी में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ केके चौधरी, सांस्कृतिक आंचल के अध्यक्ष नवीन कुमार, संत वियानी विद्यालय सतमी के प्राचार्य पतरस हांसदा, शकुंतला सेवा सदन के सचिव अवधेश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया. इस अवसर पर डॉ केके चौधरी ने छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को कला एवं संस्कृति के प्रति जागृत करने का प्रयास किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संत वियानी विद्यालय के प्राचार्य पतरस हांसदा कर रहे थे. विद्यालय की शिक्षिका जोसेफा मुर्मू ने अतिथियों का स्वागत किया. सांस्कृतिक आंचल के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से 19 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक 20 दिवसीय थिएटर वर्कशॉप में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मिथिलेश राय एवं रमाशंकर स्वर्णकार के दिशा निर्देश में कुल 40 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. इसमें चयनित कलाकारों ने भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा लिखित नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा की प्रस्तुति दी. इस नाटक द्वारा समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि देश का राजा विवेकशील एवं योग्य होना चाहिए अन्यथा देश एवं प्रजा दोनों का नाश हो सकता है. अगले दिन 12 मार्च को रमाशंकर स्वर्णकार द्वारा लिखित नाटक विमुक्ति की प्रस्तुति दी गई जो बाल मजदूरी एवं मद्यनिषेध पर आधारित है. नाटक का निर्देशन रमाशंकर स्वर्णकार तथा सहायक निर्देशक अंकित कुमार आर्य द्वारा किया गया. इस मौके पर आदिवासियों की संस्कृति पर आधारित सोहराय नृत्य की प्रस्तुति दर्शकों का मन मोह लिया. इस मौके पर प्रतीक चिह्न एवं अंगवस्त्र देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया जबकि प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मैडल दिए गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel