पूर्णिया. मणिपाल हॉस्पिटल कोलकाता के न्यूरोलॉजी विभाग के हेड आफ द डिपार्टमेंट डॉ निखिल प्रसून (डीएम, एमडी) को हिन्दी भाषा सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है. भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं संचार प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें मनोनीत किया है. बताते चलें कि डॉ निखिल प्रसून पूर्णिया के प्रसिद्ध टीवी एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ यूबी सिंह के पुत्र हैं. उनके मनोनयन के बाद पूर्णिया में खुशी का माहौल है. डॉ निखिल प्रसून बिहार और नार्थ ईस्ट जोन एक एकलौते सदस्य है, जिन्हें राष्ट्र भाषा हिन्दी के विकास हेतु भारत सरकार के साथ कार्य करने का मौक़ा मिला है. वहीं डॉ निखिल प्रसून ने सर्वप्रथम भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं संचार प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने जो मुझ पर विश्वास कर इतनी बड़ी जवाबदेही सौंपी है उसपर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

