पूर्णिया. जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा मारूफ़ हुसैन को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. इस आशय का एक पत्र आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने जारी की है. मारूफ़ हुसैन अपनी उच्च शिक्षा दिल्ली के जेएनयू एवं एमयू से पूरी की है.वे कांग्रेस में अपनी राजनीति छात्र, एनएसयूआई , यूथ कांग्रेस से शुरू की. इससे पूर्व वे बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता के पद पर कार्य कर चुके हैं. डा मारूफ़ हुसैन को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त होने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीरज सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष अली खान, युवा कांग्रेस प्रवक्ता अजमेर करीम, युवा जिलाध्यक्ष शेख सद्दाम, सहित सैकड़ों नेता व कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

