बनमनखी. प्रतिबंधित पॉलीथिन के इस्तेमाल और बिक्री पर रोक लगाने को लेकर बनमनखी नगर परिषद प्रशासन की ओर से बनमनखी मुख्य बाजार की 12 दुकानों में छापामारी की गयी. सिटी मैनेजर वैभव आनंद के नेतृत्व में की गयी छापामारी में प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं प्लास्टिक से बने खाने के चम्मच आदि बरामद किये गये. दुकानों में छापामारी शुरू होते ही पूरे बाजार में हडकंप मच गया. सिटी मैनेजर वैभव आनंद ने बताया कि बनमनखी शहर के 12 दुकानों में छापामारी की गयी है. इसमें 10 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलोथिन, 50 पीस प्लास्टिक का चम्मच बरामद किये गये हैं. 1100 रूपये दंड स्वरूप दुकानदारों से वसूले गये हैं. उन्होंने बताया कि बिहार प्रदूषण नियंत्रण के आदेश पर बनमनखी नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर छापामारी की गयी है. छापामारी दल में सिटी मैनेजर वैभव आनंद, पुलिस पदाधिकारी उमाशंकर राय, शंभू शर्मा पुलिस बल के जवान, कार्यालय कर्मी मनोहर प्रसाद गुप्ता, सुनील मिश्रा,रवि कुमार, प्रधान सहायक शोभानंद यादव अजय कुमार,चंद्र किशोर दास,संतोष कुमार वाल्मीकि ,संजय कुमार पासवान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है