श्रीनगर. सिंघिया पंचायत के वार्ड संख्या दो सहित अन्य गांव में बीते रात आयी तेज आंधी- तूफान ने सिंघिया पंचायत के दर्जनों गांव में भारी पैमाने पर तबाही मचाई. दर्जनों लोगों के फूस एवं टीन के घर धाराशायी हो गये.मुखिया प्रेम प्रकाश मंडल ने बताया कि बीती रात्रि उनके पंचायत अंतर्गत नया नगर प्रेम नगर जितिया घाट, पटना रहीका , पाकिस्तान टोला,हरमा टोला, गोलाबाड़ी, तीन टकिया आदि गांव के दर्जनों लोगों के घर उजड़ गये. हालात यह है कि मध्यम वर्ग के लोग खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं, ग्रामीण ने इस घटना से आहत होकर सरकारी स्तर पर हुए क्षति का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है