18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरसौनी व सौंठा पंचायत में रैयतों ने उपलब्ध कराये दस्तावेज

सरसौनी व सौंठा पंचायत

जलालगढ़. राजस्व महाअभियान के अंतर्गत अंचल क्षेत्र के सरसौनी एवं सौंठा पंचायत में शिविर आयोजित की गयी. रैयत अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में मौजूद अधिकारियों से समाधान कराते नजर आए. मौके पर अंचल अधिकारी सबीहूल हसन ने मौजूद रैयतदारों को इस महाअभियान की जानकारी दी. बताया कि इसके माध्यम से खाता, खेसरा, रकवा यानी परिमार्जन, ऑनलाइन जमाबंदी, उत्तराधिकारी एवं आपसी बंटवारा इन चार बिंदुओं पर काम किया जाना है. मौके पर सीओ ने बताया कि जिनकी इन विषयों से जुड़ी समस्या है वे शिविर के माध्यम से सुधार करा सकते हैं. सौंठा पंचायत भवन में आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर में 23 और सरसौनी पंचायत भवन में 14 रैयत ने आवेदन व जमीन की कॉपी उपलब्ध करायी. बताया गया कि प्रत्येक पंचायत में दो बार शिविर लगायी जायेगी. इन दोनों पंचायत में दूसरी शिविर 29 अगस्त को लगायी जायेगी. वहीं बुधवार को दनसार एवं निजगेंहूंवा में शिविर लगेगी. बताया गया कि 20 सितंबर तक इस महाअभियान का शिविर व कार्यक्रम चलाया जायेगा. मौके पर अंचल निरीक्षक सुमन कुमार, राजस्व कर्मचारी आमीर हामजा, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel