पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में गुरुवार को अधीक्षक डॉ. संजय कुमार के नेतृत्व में 26 वां वर्ल्ड साईट डे मनाया गया. इसमें लोगों को आंखों की देखभाल करने के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों को आंखों की देखभाल के लिए मोबाइल की स्क्रीन को लम्बे समय तक नहीं देखने, प्राकृतिक रोशनी में ही समय बिताने, नियमित आंखों की जांच करवाने, विटामिन ए से भरपूर आहार का सेवन करने जैसी महत्वपूर्ण बातों की सलाह दी गयी. इसके अलावा आंखों की देखभाल और जागरूकता के लिए बैनर, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक के साथ साथ स्कूल में आई स्क्रीनिंग कैंप एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उपाधीक्षक डॉ. भरत कुमार ने बताया कि वर्ल्ड साईट डे के मौके पर जीएमसीएच के ओपीडी में उपस्थित मरीजों और उनके परिजनों के बीच उनके नेत्र की जांच की गयी और उचित सलाह दिए गये. इसके अलावा नुक्कड़ नाटक के जरिये भी आंखों की देखभाल के लिए उन्हें जागरूक किया गया. वहीं निकटवर्ती स्कूल में बच्चों के बीच जाकर आंखों की स्क्रीनिंग भी की गयी और उन्हें भी उचित खानपान और मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी गयी. मौके पर उपाधीक्षक डॉ. भरत कुमार और डॉ. दीनबंधु प्रसाद के अलावा नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ श्वेता भारती एवं सीनियर रेजिडेंट डॉ. स्वाति कुमारी, डॉ. प्रज्ञा प्रसून, डॉ. शीलमणि, डॉ. सबा प्रवीन एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

