पूर्णिया एयरपोर्ट समेत कई उल्लेखनीय कार्यों को लेकर बनायी अपनी अलग पहचान पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार का कार्यकाल पूर्णिया जिला के लिए स्वर्णिम काल माना जायेगा तथा विकास और जनसेवा को समर्पित एक कर्मठ और ईमानदार पदाधिकारी के रूप में पूर्णियावासियों के दिल में सदा बसे रहेंगे. उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने जिला-पदाधिकारी,पूर्णिया कुन्दन कुमार के तबादले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर काम किया जो दूसरे अधिकारियों के लिए अनुकरणीय होगा. उन्होंने कहा कि डीएम कुन्दन कुमार ने पूर्णिया एयरपोर्ट चालू कराने की दिशा में गतिरोध का समाधान हेतु विशेष अभिरुचि दिखलाकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जो पूर्णियावासी की दिल में भावनात्मक स्थान बना लिया. इस कारण पूर्णियावासी उन्हें सदैव याद रखेंगे. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में खेल,आधारभूत संरचना, पर्यटन जैसे क्षेत्रों में उनके नेतृत्व में महत्वपूर्ण उपलब्धिया हासिल की गयी.शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा पूर्णिया लाइव क्लासेस की शुरुआत की गयी जिससे देश- विदेश में मैट्रिक, इंटर, आइआइटी, नीट के छात्रों को सुविधा मिली जो शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम साबित हुआ. श्रीमती सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के न्याय के साथ विकास के संकल्पों को पूरा करने तथा समाज के अंतिम पायदान के समूह को लाभान्वित करने की दिशा में जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार सजग और संकल्पित रहें.मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि उनकी कर्मठता और समर्पण के कारण मुख्यमंत्री के गृह जिला नालन्दा में उन्हें पदस्थापित किया गया इसके लिए उन्हें शुभकामना देती हूं. श्रीमती सिंह ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानान्तरण एवं पदस्थापन एक नियमित प्रक्रिया है. इसके तहत जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार का तबादला हुआ है. उनके तबादले होने से भले ही वे जिला पदाधिकारी पूर्णिया के पद पर बने नहीं रहेंगे लेकिन समाज के अंतिम पंक्ति की समस्या के समाधान एवं राज्य सरकार के संकल्प न्याय के साथ विकास को धरातल पर पहुंचाने में उनकी अग्रणी भूमिका को पूर्णियावासी कभी भूल नहीं पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है