प्रतिनिधि, बड़हरा कोठी. रघुवंशनगर थाना परिसर में रामनवमी एवं रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि सरकार का सख्त निर्देश हैं कि रमजान एवं रामनवमी में डीजे और अश्लील गाने पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे. यदि कोई व्यक्ति डीजे पर अश्लील भोजपुरी गाने बजाते हुए पकड़े गये तो सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि रमजान एवं रामनवमी को सदैव सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाता रहा है. यह पर्व हमारे आपसी भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है, जिसमें सभी लोग द्वेषभावना को भुलाकर एक-दूसरे से गला और हाथ मिलाते हैं तथा साथ बैठकर भोजन करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों के परंपरा को निभाते हुए त्योहार को मनाना चाहिए. मौके पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार, एस आई सुबोध कुमार,विनोद कुमार,सुरेश पाण्डे, अखिलेश मंंडल,सुरेश यादव, सरपंच कृष्ण कुमार, मो.बेचन,राकेश कुमार,मेदनी सिंह,धरनीधर पासवान, मो.जियाउल रहमान,चंदन कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

