ओरलाहा खेल मैदान में सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
बीकोठी. प्रखंड के ओरलाहा गांव स्थित खेल मैदान पर सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-6 की शुरुआत उत्साहपूर्ण माहौल में हुई. टूर्नामेंट का उद्घाटन ओरलाहा पंचायत के मुखिया उदित कुमार, रघुवंशनगर थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष माधव कुमार एवं ओरलाहा स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष शुभम पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए. ऐसे आयोजनों से एक ओर जहां ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को मंच मिलता है.टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला दिव्य एकेडमी पूर्णिया और हनी इलेवन भागलपुर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर हनी इलेवन भागलपुर के कप्तान हनी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. हनी इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 210 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. बल्लेबाजी में हनी ने 42, विष्णु ने 40, छोटू ने 41 तथा फैजान ने 32 रनों का योगदान दिया. दिव्य एकेडमी की ओर से शानू राय ने 4 विकेट, जबकि विकास ने 3 विकेट झटके. 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिव्य एकेडमी की शुरुआत खराब रही और ओपनर मोहन यादव 4 रन बनाकर अंकुर की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद विराट जाहिद और सुगम यादव ने मोर्चा संभालते हुए आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया. दोनों बल्लेबाजों ने लक्ष्य को महज 13.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. सुगम यादव ने नाबाद शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि विराट जाहिद ने नाबाद 88 रन बनाए. इस जीत के साथ दिव्य एकेडमी पूर्णिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. शानदार शतक के लिए सुगम यादव को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. टूर्नामेंट का दूसरा लीग मुकाबला आज वैभव इलेवन परोरा और रोशन इलेवन फारबिसगंज के बीच खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

