15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुल, कटाव व बिजली को लेकर मंत्रियों से चर्चा रही सकारात्मक : सबा जफर

पुल, कटाव व बिजली को लेकर

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर के पूर्व विधायक सबा जफर ने ग्रामीण विकास मंत्री, जल संसाधन मंत्री व उर्जा मंत्री से मिलकर क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की है. इसमें अमौर प्रखंड क्षेत्र में रसेली घाट पुल व खाड़ी घाट पुल का निर्माणत 13 वर्ष से अधूरा रहने का मसला प्रमुखता से रखा. इन दोनों अधूरे पुल का निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु एक्सटेंशन की आवश्यकता है. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमण्डल बायसी, पूर्णिया के अधीन एमएमजीएसवाई के योजनान्तर्गत लंबित है. डीपीआर नोडल पदाधिकारी को दिनांक 08.09.2023 को भेजा गया है . लेकिन अब तक यह योजना नोडल पदाधिकारी के पास लंबित है पड़ा हुआ है. जनहित में इस योजना को स्वीकृत करने की मांग ज्ञापन में की गयी है जिस पर ग्रामीण विभाग मंत्री ने शीघ्र अग्रेतर कार्यवाई करने की बीत कहीं. पूर्व विधायक सबा जफर ने जल संसाधन मंत्री से भी मिलकर अमौर विधान सभा क्षेत्र में नदी कटाव की समस्याओं से अवगत कराते हुए कटाव प्रभावित क्षेत्र में कटाव निरोधक योजना संचालित करने की मांग की है. ज्ञापन मे अमौर प्रखंड अन्तर्गत झौवारी पंचायत के गेरिया गांव, बरबट्टा पंचायत के रसेली, कदगामा, बनगामा, बिजलिया गांव, बंगरा मेहदीपूर पंचायत के रमणी गांव, तीयरपाड़ा पंचायत के असियानी व शादीपूर गांव, हफनिया पंचायत के बेरबन्न मलहाना गांव बैसा प्रखंड अन्तर्गत रायबेर पंचायत के हरिया गांव, मालोपाड़ा पंचायत के डूमरिया व फुलेसरी गांव, असियानी पंचायत के बनगामा, मिर्जापूर, खाताटोली, अर्जुनभिटा गांव, मझोक पंचायत के मंगलपूर व बालूटोल गांव, सिरसी पंचायत के मठुआटोली, हिजली गांव में नदी कटाव को रोकने के लिए कटाव निरोधक योजना संचालित करने की मांग की है. पूर्व विधायक श्री सबा जफर ने उर्जा मंत्री को अमौर विधान सभा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की समस्याओं से अवगत कराते हए समास्याओं का समाधान करने की मांग की है. ज्ञापन में अमौर प्रखंड अन्तर्गत झौवारी पंचायत के रामनगर जामा मस्जिद, नितेन्द्र पंचायत के सिमरिया गांव, तीयरपाड़ा पंचायत के लखनारे गांव, बाड़ा ईदगाह पंचायत के बरेली पश्चिम टोला गांव, बैसा प्रखंड अन्तर्गत मालोपाड़ा पंचायत के फुलेसरी गांव, मझोक पंचायत के मंगलपूर गांव में नये ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की. इसके अलावे अमौर प्रखंड में जलालगढ़ एसएसपी से जुड़े रमणी एसएसपी के उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने का मसला उठाया. रमणी एसएसपी को बेलगच्छी एसएसपी से जोड़ने की मांग की. पूर्व विधायक सबा जफर ने बताया कि उनके द्वारा दिये गये ज्ञापन को गंभीरता लेते हुए मंत्रियों ने शीघ्र जनसमस्याओं का समाधान किये जाने का आश्वासन दिया है. फोटो. 11 पूर्णिया 20- मंत्री के साथ पूर्व विधायक सबा जफर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel