13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटोरिया में महासेवा शिविर में समिति की सहभागिता पर चर्चा

स्थानीय आरएनसाह चौक स्थित श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति पूर्णिया की एक बैठक मंदिर प्रांगण में की गयी.

पूर्णिया. स्थानीय आरएनसाह चौक स्थित श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति पूर्णिया की एक बैठक मंदिर प्रांगण में की गयी. समिति के अध्यक्ष आदित्य केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कटोरिया में लगनेवाले महा सेवा शिविर में समिति की सहभागिता पर चर्चा की गयी. श्री केजरीवाल ने कहा कि हमारे समिति के सदस्य व श्रीराम सेवा संघ के राणा प्रताप सिंह, मुरारी सिंह एवं आतिश सनातनी व कई अन्य के द्वारा बाबा धाम के रास्ते कटोरिया के देवाशी में एक माह तक कांवर यात्रियों की सेवा के लिए महा सेवा शिविर का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है. शिविर का शुभ उद्घाटन 12 जुलाई को भव्य रूप से किया जाएगा. इस मौके पर बैठक में उपस्थित सदस्यों ने शिविर में एक माह तक कार्यरत रसोइयों की सेवा शुल्क की सम्पूर्ण राशि एकत्रित कर राणा प्रताप सिंह को समर्पित किया. श्रीराम सेवा संघ के वरिष्ठ सदस्य मुरारी सिंह ने समिति सदस्यों को इस सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया. बैठक में मंदिर समिति के पदाधिकारी आदित्य केजरीवाल, आदित्य कुमार कर्ण, पवन कुमार पोद्दार, सुरेन्द्र कुमार सरोज, प्रदीप शारदा, मुरारी सिंह, समीर सिंह, राणा प्रताप सिंह, निर्मल कुमार जैन, इन्द्रजीत प्रसाद साह, नन्द किशोर सहित कई अन्य बाबा एवं श्रद्धालु शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel