पूर्णिया. कांग्रेस जिला कार्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम में जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष की बैठक हुई. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कोऑर्डिनेटर किरण छेत्री मौजूद थे. बैठक में संगठन विस्तार एवं मजबूती पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सभी कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपनी कमर कस ली है एवं कांग्रेस का परचम लहराने का संकल्प ले लिया है. कोऑर्डिनेटर किरण छेत्री ने कहा कि बैठक में सभी प्रखंड के अध्यक्ष एवं सभी मोर्चा के जिलाध्यक्षों से सकारात्मक चर्चा हुई एवं कांग्रेस कमेटी को बूथ लेवल तक कैसे मजबूत, संगठित और सुव्यवस्थित हो, इसपर चर्चा हुई. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह,जिला महासचिव नीरज कुमार निराला,सेवा दल जिलाध्यक्ष एस एम झा, मो. शाहिद हुसैन,बनमनखी प्रखंड अध्यक्ष श्याम कुमार यादव, भवानीपुर अध्यक्ष मो. आरिफ,के नगर अध्यक्ष मो. साहिल, मो मुराद, युवा जिलाध्यक्ष शेख सद्दाम, मोइनुल, संजय यादव, मो आरिफ, तौकिर आलम, युवा जिला प्रवक्ता करण कुमार, युवा प्रदेश प्रवक्ता अजमेर करीम, डगरुआ अध्यक्ष अफरोज अंसारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अली अहमद खान, एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज राम, कविता कुमारी, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार, जिला महासचिव मोहन कुमार, फैज अहमद, मो. सोहेल जावेद उर्फ राजू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

