पूर्णिया. प्रत्येक माह की ही तरह इस माह भी शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन पांच अगस्त मंगलवार को सुबह छह बजे भट्ठा बाजार लखन चौक स्थित पुलिस ठाकुरबाड़ी से निशान बाबा मंदिर गुलाबबाग के लिए निशान को उठाया गया. और श्याम भक्तों के द्वारा हर माह के एकादशी की भांति इस ग्यारस की शुक्ल पक्ष की एकादशी को यह निशान चढ़ाया गया. श्रद्धालुओं का मानना है कि यह दिन श्याम भक्तों के लिए अति महत्वपूर्ण है. मंगलवार का दिन श्याम के जयकारे से पूर्णिया इलाका में भक्तिमय हो गया. इस यात्रा के तहत सभी श्याम भक्त भट्ठा बाजार स्थित पुलिस ठाकुरबाड़ी से नंगे पांव पैदल निशान लेकर लखन चौक, रजनी चौक, लाइन बाजार व खुश्कीबाग हो कर करीब 10 किलोमीटर तक पैदल तय करते हुए बाबा के मंदिर गुलाबबाग पहुंचे और वहां निशान चढ़ाया. इस कार्यक्रम में सभी श्याम भक्त शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

