18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपमहापौर ने छठ घाटों का लिया जायजा

पूर्णिया

पूर्णिया. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नगर निगम उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने बुधवार को शहर के विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई का निरीक्षण किया. इसी क्रम में उन्होंने पंचमुखी मंदिर के निकट पक्की तालाब, सिटी कालीबाड़ी छठ घाट आदि का दौरा कर वहां का जायजा लिया. श्रीमती गुप्ता ने सफाई प्रभारी को सभी घाटों में स्वच्छ पानी के प्रबंध के साथ साथ पूजा के पहले घाट के अंदर ब्लीचिंग पाउडर, चुना आदि का छिड़काव तथा समुचित लाइट की व्यवस्था का निर्देश दिया ताकि छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो. इसके साथ ही उपमहापौर ने शहर के सभी बड़े छठ घाटों पर जिला प्रशासन से एनडीआरएफ की तैनाती की भी मांग की. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि इस महापर्व में व्रतियों एवं बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ छोटे बच्चे भी आते हैं जिससे घाट पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है इसलिए सभी की सुरक्षा जरुरी है. श्रीमती गुप्ता ने पूर्णिया की जनता को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा छठ महापर्व उत्तरांचल का एक महापर्व है जो जाति समुदाय से ऊपर उठकर मानव मानव को एक सूत्र में बांधने की एक मजबूत कड़ी है. उन्होंने सभी से इस महापर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने एवं घाट को साफ सुथरा रखते हुए कचरा इधर-उधर ना फेंकने और महापर्व की पवित्रता बनाये रखने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel