15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे इसका उद्घाटन, जनसभा भी होगीपूर्णिया. पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन में अब कुछ ही सप्ताह का वक्त बांकी बचा है. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी खुद शुक्रवार को पूर्णिया पहुंच रहे हैं. डिप्टी सीएम पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से नव निर्मित टर्मिनल भवन का निरीक्षण करेंगे. डिप्टी सीएम वहां करीब 45 मिनट रूकेंगे और पीएम के उद्घाटन की तैयारी को लेकर अधिकारियों से बात करेंगे. इसके बाद उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी स्थानीय रंगभूमि मैदान का भी जायजा लेंगे जहां प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि श्री चौधरी दोनों ही मामलों को लेकर जिले के आला अधिकारियों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक भी करेंगे. इधर बीते दिनों मुख्य सचिव द्वारा हवाई अड्डे के निरीक्षण के क्रम में 30 अगस्त की डेड लाइन तय करने के बाद से लगातार एयरपोर्ट पर प्रशासनिक पदाधिकारियों का आना जाना लगा हुआ है. प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार, जिलाधिकारी अंशुल कुमार, पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत आदि खुद कार्य की निगरानी एवं तमाम गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं.
कोरियन एक्रेलिक शीट बढ़ाएगी फर्नीचर की शोभा
पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण में सभी अनुभवी कारीगरों को लगाया गया है जिनके पास देश के अन्य हवाईअड्डों में निर्माण के कार्य का पुराना अनुभव है. अन्य हवाई अड्डों की ही तरह यहां भी चेक इन काउंटर, स्टम्पिंग टेबुल, एक्सरे मोनिटर, महिलाओं की जांच के लिए लेडीज फिक्सिंग बूथ, बोर्डिंग गेट काउंटर, मोबाइल एवं पर्स आदि की जांच के लिए रिपेक टेबुल आदि की व्यवस्था की जा रही है ख़ास कर इन सारे फर्नीचर वर्क्स को बेहद आकर्षक लुक देने और एयरपोर्ट की खूबसूरती को निखारने के लिए इनमें कोरियन एक्रेलिक शीट का इस्तेमाल किया गया है.उद्घाटन को लेकर लोगों के बीच बढ़ी जिज्ञासा
जिले से हवाई सेवा शुरू होने की दिशा में निर्माणाधीन पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर आगामी 15 सितम्बर की तिथि की बात सामने आने के बाद लोगों की जिज्ञासा और बढ़ गयीं है. हर व्यक्ति अब इसकी उल्टी गिनती में लगा है. एयरपोर्ट निर्माण में कहां, क्या और कितनी प्रगति हो रही है इसकी जानकारी के लिए अमूमन हर दिन बड़ी संख्या में लोग निर्माण स्थल का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. दूसरी ओर ज्यों ज्यों एयरपोर्ट निर्माण का कार्य आगे बढ़ रहा है वहां आने जाने वालों पर भी नजर रखी जाने लगी हैं और धड्ल्ले से वहां पहुंचने वालों को अब रोका और टोका जा रहा है. खासकर चल रहे निर्माण कार्यक्षेत्र में आम लोगों के प्रवेश की मनाही है.निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में
कार्य की गति तेज हो गयी है. चहार दीवारी के निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है और उनपर सुरक्षा के लिए कंटीले तारों की फैन्शिंग का भी काम चल रहा है. कई स्थानों पर रंग- रोगन का कार्य भी पूरा हो चुका है. कुल मिलाकर निर्माणाधीन यह हवाइअड्डा अब अपनी सम्पूर्णता की ओर अग्रसर है. हालांकि अभी कुछ महत्वपूर्ण कार्य होने बाकी है वहीं इधर इसके उदघाटन को लेकर तमाम कयासों पर विराम लग गया है यह लगभग तय हो गया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्पूर्ण पूर्णिया और सीमांचल के लोगों को यह उपहार सौंपने खुद पूर्णिया तशरीफ़ ला रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

