11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यव्यापी आंदोलन को ले पांच सितंबर को प्रदर्शन

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति

प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति और जिला सीपीएम की ओर से पांच सितंबर को राज्यव्यापी आंदोलन के तहत पूर्णिया में समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी एवं माकपा के जिला सचिव राजीव सिहं ने मंझूवा, खखरैली, दिग्गी टोला, रामपुर, रानीपतरा दरगाह टोल, रायपुर खाखोटोला, आदिवासी टोल, हरिजन टोल आदि गांवों में जनसंपर्क किया. नेत्री रामपरी ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार गरीब विरोधी है. विकास का झूठा आंकड़ा पेश कर रही है. इस सरकार में बेरोजगारी, महंगाई बढ़ी है. कोलकाता की घटना शर्मनाक है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. गरीब महिलाएं समूह के माध्यम से निजी बैंक से लोन लेती हैं लेकिन भारी ब्याज के साथ किस्त चुकाने में उसकी हालत खराब हो जाती है. एडवा मांग करती है कि महिलाओं को सरकार ब्याज रहित सरकारी बैंक से रोजगार के लिए लोन दे. जिला सचिव राजीव सिंह ने कहा कि सरकार स्मार्ट सिटी के नाम पर गरीबों को उजाड़ा जा रहा है. अपनी जमीन बचाने के लिए, अधिकार के लिए संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है. फोटो. 30 पूर्णिया 14- प्रदर्शन के लिए जनसंपर्क करते एडवा नेत्री एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें